फाउंडेशन 20 जनवरी से महिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक की करेगी भर्ती
आनी,
आदि शक्ति फाउंडेशन महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी जिसके लिए महिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक की भर्ती 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
वीरवार को विश्राम गृह आनी में आदि शक्ति फाउंडेशन का विधिवत शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर सीडीपीओ आनी इंद्र सिंह गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए फाउंडेशन के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि संस्था का कार्य भी उनके विभाग से संबंधित है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन को उनके विभाग की महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण आहार इत्यादि विषय पर जागरूकता शिविर लगाने के लिए वे हमेशा उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करवाना फाउंडेशन का मकसद है जिसकी उन्होंने सराहना की है।
शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उपाध्यक्ष सेना ठाकुर और सचिव एलआर अग्रवाल ने बताया कि आदि शक्ति फाउंडेशन पूरे प्रदेश के लिए पंजीकृत है
इसका मुख्य कार्यालय आनी में ही रहेगा । कार्यालय का संपर्क 9418510092 है । सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाजिक कल्याण करना तथा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करना है। इसके साथ.साथ स्वास्थ्य महिला सशक्तीकरण प्रशिक्षण कृषि पढ़ाई पर्यावरण और रोजगार प्रदान करना है ।